मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Arjun Kapoor got a serious illness after breakup with Malaika Arora… बालीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर आजकल गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। इस बीमारी ने उनके शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डाला है। एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने बताया कि वो हाशिमोटो थायरॉयडिटिस ऑटोइम्यून बीमारी से परेशान चल रहे हैं। इस बीमारी से अर्जुन के शरीर का इम्यून सिस्टम बॉडी में मौजूद थायरॉइड ग्लैंड पर अटैक करता है, जिससे कई तरह की फिजिकल परेशानियां होती हैं। अर्जुन कपूर की मानें तो इस बीमारी का सबसे ज्यादा असर उनकी लाइफस्टाइल पर पड़ा है। उनका एनर्जी लेवल धीरे-धीरे लो होता चला जाता है।
अर्जुन ने इसी कड़ी में बात करते हुए कहा, ‘मैंने थेरेपी लेना शुरू कर दिया। डिप्रेशन और थेरेपी वाला हिस्सा पिछले साल शुरू हुआ। मुझे नहीं पता था कि मैं डिप्रेशन में हूं या नहीं, मुझे पता था कि कुछ ठीक नहीं चल रहा है, मेरी जिंदगी फिल्माई गई थी और अब अचानक मैं दूसरे लोगों के काम को देखता था और खुद से सोचता था, ‘क्या मैं कर पाऊंगा या मुझे मौका मिलेगा? हाल ही में अर्जुन और मलाइका का ब्रेकअप हुआ था।