जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Jalandhar Police Arrested Gangster : पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा व उनकी टीम जिले में संगठित अपराध के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। ताजा घटनाक्रम में कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने क्रॉस फायरिंग में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया। डीजीपी गाैरव यादव ने ट्वीट करके जानकारी दी कि दोनों आरोपी पंजाब और हरियाणा में गिरोह को रसद सहायता और हथियार भी मुहैया करा रहे थे और उनके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़े खुलासे करेगी।गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों का पीछा किया और इस दौरान क्रॉस फायरिंग भी हुई।
Jalandhar Police Arrested Gangster after Encounter
Jalandhar Police Arrested Gangster : प्राथमिक जानकारी के अनुसार गिरफ्तार गिरोह के 2 सदस्य कौशल बंबीहा गिरोह के आपराधिक नेटवर्क से जुड़े थे। इन से अवैध हथियार बरामदगी के ऑपरेशन के दौरान क्रॉस फायरिंग हुई। आरोपियों से बरामद सामान में 2 पिस्तौलें और 5 जिंदा कारतूस शामिल हैं। एक आरोपी कई आपराधिक मामलों में वांछित था और दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट, अपहरण और हत्या के प्रयास के तहत कई एफआईआर दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें : माडल टाऊन में क्लब की शर्मनाक हरकत, कुंडी डालकर कर रहा था बिजली चोरी…विभाग की कार्रवाई पर सवाल
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------