Emergency Movie Controversy
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर पंजाब में विवाद गहराता जा रहा है। एसजीपीसी (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) ने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की है, जिसे विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने भी समर्थन दिया है। वहीं, अभिनेत्री कंगना रनौत ने इस विवाद को “कलाकार और कला का उत्पीड़न” बताया है।
Sukhpal Khaira Tweet on Emergency Movie Controversy : सुखपाल सिंह खैहरा का बयान
खैहरा ने अपने ट्वीट में कहा,
“मैं @SGPCAmritsar की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर बैन लगाने की मांग का समर्थन करता हूं। इस फिल्म की निर्देशक @KanganaTeam ने बिना सिखों और किसानों के देश में योगदान को समझे हमेशा उनकी आलोचना की है।”
खैहरा ने आगे कहा कि एसजीपीसी एक निर्वाचित प्रतिनिधि संस्था है और मुख्यमंत्री भगवंत मान को इस फिल्म पर तुरंत प्रतिबंध लगाने के कदम उठाने चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म सिखों को गलत तरीके से दिखाती है और पंजाब के लोगों की छवि को धूमिल करती है।
Kangana Ranaut Statement on Emergency Movie Controversy – कंगना रनौत का पलटवार
कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा,
“यह कला और कलाकार का पूरा उत्पीड़न है। पंजाब के कई शहरों से रिपोर्ट मिल रही हैं कि लोग ‘इमरजेंसी’ की स्क्रीनिंग नहीं होने दे रहे हैं।”
कंगना ने आगे लिखा,
“मेरा सभी धर्मों के प्रति गहरा सम्मान है। चंडीगढ़ में पढ़ाई और बड़े होने के दौरान मैंने सिख धर्म को करीब से देखा और समझा है। ये पूरी तरह से झूठ और मेरी छवि को खराब करने तथा फिल्म को नुकसान पहुंचाने का प्रोपेगैंडा है।”
Emergency Movie Controversy : फिल्म पर बैन की मांग बढ़ी
इस विवाद ने फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर राजनीति और सामाजिक हलकों में चर्चाओं को तेज कर दिया है। एसजीपीसी और खैहरा की मांग ने राज्य सरकार पर दबाव बढ़ा दिया है, जबकि कंगना इसे अपने खिलाफ साजिश करार दे रही हैं।
अब यह देखना होगा कि राज्य सरकार इस मामले में क्या कदम उठाती है और फिल्म को लेकर यह विवाद किस दिशा में आगे बढ़ता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------