
लखनऊ (वीकैंड रिपोर्ट) – Road Accident : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक कार पुलिया से टकराकर पलट गई और फिर उसमें आग लग गई। हादसे में कार सवार पांच लोग जिंदा जल गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद-बुलंदशहर मार्ग पर चांदौक चौराहे के पास बदायूं की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। हादसे में एक मासूम बच्चे समेत कुल पांच लोग जिंदा जल गए जबकि एक छोटी बच्ची की हालत गंभीर है। उसका इलाज चल रहा है। ये सभी बदायूं में एक शादी समारोह से दिल्ली लौट रहे थे। हादसे की वजह ड्राइवर को नींद आना बताया जा रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




