चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने बुधवार को सेक्टर-9 स्थित यूटी सचिवालय के वॉर रूम में कर्फ्यू के हालातों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान कई अहम फैसले लिए गए। निर्णय लिया गया कि शहर में सैनिटाइजेशन का काम कर रहे नगर निगम के कर्मचारियों को एक हजार रुपये का बोनस दिया जाएगा। इसके अलावा अब शहर में आठ कंपनियां डोर-टू-डोर राशन व अन्य सामानों की डिलीवरी करेंगी।
वहीं, डीसी मनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि अभी तक खाने के 41,754 पैकेट बांटे जा चुके हैं। रोजाना इन खानों की डिमांड बढ़ती जा रही है। इस पर एडवाइजर ने कहा कि अब शहर के ज्यादातर हिस्सों में राशन की डोर-टू-डोर डिलीवरी शुरू हो गई है। ऐसे में यह ध्यान दिया जाए कि खाना सिर्फ जरूरतमंदों को ही मिले।
बीपीएल कार्ड धारकों के लिए आटा और दाल मुहैया कराने के लिए फंड जारी कर दिया गया है। खाता धारकों तक डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के द्वारा यह पैसे पहुंच जाएंगे। नगर निगम के कमिश्नर केके यादव ने बताया कि शहर में 8 अन्य कंपनियां डोर-टू-डोर डिलीवरी का काम शुरू करने जा रही हैं। इनमें पंजाब एग्रो, पंजाब मार्कफेड, रिलायंस, बिग बाजार, बिग बास्केट, 24 एंड 7, भेजो और ग्रोफर्ज शामिल हैं। प्रशासक को बताया गया कि शहर के स्ट्रे डॉग्स का भी ध्यान रखा जा रहा है। नगर निगम की तरफ से टीमें बनाई गई है जो इन्हें खाना मुहैया करा रहीं हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------