कपूरथला (वरुण गुप्ता) : युवाओं को विभिन्न जॉब इंटरव्यू के लिए तैयार करने के लिए जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो कपूरथला द्वारा सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग शुरू की जाएगी। अतिरिक्त उपायुक्त एसपी आंगरा ने कहा कि आज की दुनिया में रोजगार पाने के लिए सिर्फ काबिलियत ही काफी नहीं है, बल्कि उम्मीदवार को भी आकर अपना परिचय देना चाहिए।
यह आमतौर पर देखा गया है कि जब कंपनियों द्वारा इंटरव्यू के दौरान युवाओं से सवाल पूछे गए, तो उनके पास जवाब नहीं होता जिसके कारण उनकी सिलेक्शन नहीं हो पाती। इसलिए युवाओं की इस कमी को पूरा करने के लिए जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो, कपूरथला की तरफ से लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के सहयोग से एक सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग कोर्स शुरू किया जा रहा है।
यह कोर्स ऑनलाइन मोड में शुरू किया जा रहा है जो एक सप्ताह का होगा। इस कोर्स में उम्मीदवारों को उपरोक्त विषयों पर ट्रेनिंग दी जाएगी और ट्रेनिंग के बाद ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी जारी किए जाएंगे। जो उम्मीदवार इस कोर्स को करना चाहते हैं वे अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो, कपूरथला के हेल्पलाइन नंबर 98882-19247 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा https://tinyurl.com/lpusoftskill पर भी लॉग-इन कर सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------