जालंधर में जज, होशियारपुर में एसडीएम व निगम कमिश्नर व फगवाड़ा में एसडीएम भी मिले कोरोना पॉजिटिव
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : मंगलवार को जालंधर, लुधियाना व अमृतसर में दर्जनो केस मिलने के बाद ये सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। बुधवार को जालंंधर में 71, लुधियाना 53 व अमृतसर में 13 मिलने के बाद अमृतसर में मरीजों की गिनती 1048 हो गई है। अमृतसर मे एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। अमृतसर में अब तक 49 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
जालंधर में जज कोरोना पॉजिटिव
इसके अलावा जालंधर में पॉजिटिव आ लोगों में माननिय जज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जिसके बाद कोर्ट कांपलेक्स में हड़कंप मच गया है। जिला सेशन जज द्वारा माननीय जज के पॉजिटिव आने के बाद आदलत के सारे स्टाफ को होम क्वारंटाईन करने के आदेश दिए हैं। इसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 1000 से ज्यादा हो चुकी है।
फगवाड़ा में एसडीएम कोरोना पॉजिटिव
दूसरी और फगवाड़ा में भी एक एस.डी.एम. की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई है। जिसके बाद संबंधित अधिकारीयों व स्टाफ में भी भय का माहौल बना हुआ है। जिसके बाद स्वास्थ विभाग द्वारा संक्रमिंतों को आईसोलेट करके उनसें संबंधित लोगों के टैस्ट करने शुरु कर दिए हैं।
होशियारपुर में एसडीएम व निगम कमिश्नर भी मिले कोरोना पॉजिटिव
होशियार पुर में भी एसडीएम व निगम कमिश्नर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसके बाद गुरुवार को होशियारपुर के एसडीएम ऑफिस व नगर निगम के कर्मचारीयों के टेस्ट किए जाएंगें।