जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): आजकल सोशल मीडिया पर फूड डिलीवरी को लेकर कई सारी पोस्टें वायरल हो रही हैं जिनमें मन लुभावने ऑफर आपके मुह में पानी लाने के लिए काफी है। पर आपको बतादें कि एसे ऑफर ज्यादातर फर्जी ही निकलते हैं। आप कहीं ऐसे किसी फर्जी ऑफर के चक्कर में न फंस जाए इस लिए वीकैंड रिपोर्ट की टीम ने इन ऑफर की असलियत जानने की कोशिश की।
हवेली के नाम पर आ रहे ऑफर
इस समय सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वायरल होने वाली पोस्ट में हवेली का वह ऑफर है जिसमें वह एक थाली लेने पर दो थालीयां मुफ्त देने की बात कही जा रही है। पहले यह ऑफर जालंधर हवेली के नाम से आ रहा था और कुछ देर बाद यह ऑफर अमृतसर हवेली के नाम से सामने आना शुरु हो गया। बड़ी बात ये है कि ये ऑफर हवेली के नाम पर बने पेज पर डाले गए हैं।
कैसे करते हैं फ्रॉड
ये लोग आपको ऑर्डर करने के लिए ऑनलाईन पेमेंट करने के लिए कहते हैं और जैसे ही आप इनको ऑनलईन पेमेंट करते हैं ये आपके आकॉऊंट की डीटेल हैक कर लेते हैं। फिर चाहे वह पेमेंट पेटीएम से करें या किसी अन्य डिजिटल माध्यम से करें।
मीडिया का नहीं उठाया जाता फोन
जब इस ऑफर के लिए हमने इस नंबर पर कॉल की तो किसी ने फोन नहीं उठाया। जाहिर है कि हमारा नंबर ट्रूकॉलर में मीडिया कंपनी के नाम से ही आता होगा इसलिए ठगों ने हमारा फोन उठाने अपनी हानी समझते हुए फोन नहीं उठाया। इससे साबित होता है कि ये ठग कितने शातिर हैं।
ऐसा कोई ऑफर नहीं – डी.के. उमेंश
जब इस बारे में हमारी टीम ने हवेली ग्रुप के जी एम डी.के. उमेश से बात की तो उनकी तरफ से रैस्त्रां मेनेजर संदीप पहल नें बताया कि हमारी तरफ से ऐसा कोई भी ऑफर नहीं दीया जा रहा है और ऐसे लोगों का उनसे कोई भी संबंध नहीं है। इस बारे में हम पुलिस को कंप्लेंट कर चुके हैं।
क्या कहते हैं साईबर क्राईम एक्सपर्ट
इस बारे में साईबर क्राईम एक्सपर्टस का कहना है कि ऐसे मामलों में जब तक कोई विक्टिम सामने नहीं आता तो तब तक इन पर कार्यवाही नहीं हो पाती और ज्यादातक लोग 1000-500 के फ्रॉड के लिए पुलिस के चक्करों में नहीं पड़ना चहते इस लिए ऐसे लोग पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाते। दूसरा ये लोग साईबर क्राईम में बहुत एक्सपर्ट होते हैं इस लिए ये अपनी पहचान हर तरह से छुपाने के तरीके अपनाते हैं जिससे ये असानी से पकड़ में नहीं आते। इस लिए ऐसे लोगों से जितना बचा जाए वही अच्छा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------