चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Congress Politics : पंजाब में कांग्रेस की गुटबाजी से कांग्रेस हाईकमान चिंतित है। पंजाब कांग्रेस के नए प्रभारी भूपेश बघेल ने आज दिल्ली में बैठक बुलाई है। बैठक में गुटबाजी खत्म करने और संगठन को लेकर चर्चा होगी। पंजाब के पूर्व विधायक और मौजूदा विधायक AICC कार्यालय पहुंचेंगे। बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी भी शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को बदलने पर भी विचार किया जा सकता है।
Congress Politics : पार्टी की आगामी रणनीति को देखते हुए संगठनात्मक ढांचे में बड़े फेरबदल की संभावना जताई जा रही है। यह बैठक न केवल पंजाब कांग्रेस की भावी दिशा तय करेगी, बल्कि 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर भी अहम मानी जा रही है। पंजाब कांग्रेस में पिछले कुछ दिनों से अंदरूनी कलह तेज हो गई है।
Congress Politics :एक ओर जहां पार्टी अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने हाल ही में घोषणा की कि 2027 के चुनावों में 60-70 नए चेहरों को टिकट दिया जाएगा, वहीं दूसरी ओर पार्टी के वरिष्ठ नेता और गुरदासपुर से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अनुशासनहीनता के मामलों में सख्त कार्रवाई की मांग की है। पार्टी में बढ़ते मतभेदों को दूर करने के लिए यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------