
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Coldrif cough syrup banned in Punjab : मेडिकल जगत से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि पंजाब सरकार ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप की ब्रिकी और इसके उपयोग पर रोक लगा दी है। मध्य प्रदेश में इस सिरप के इस्तेमाल से 10 बच्चों की मौत हुई थी। इसके बाद पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने यह फैसला लिया है। इस संबंधी सेहत विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिया है।
अब सवाल ये उठता है कि आखिर इस दवा में जहर कैसे आया जो क्या पहले भी इस दवा में ये जहर मौजूद था। कोल्ड्रिफ कफ सिरप पहले से ही मार्किट में मौजूद है लेकिन इससे पहले इस तरह के मामले सामने नहीं आए थे। इस सीरप में गलती से डाई एथिलीन ग्लाइकोल (DEG) नामक जहरीले रसायन की मिलावट हुई है जो एक तरह का ज़हर है और बच्चों की मौत का कारण बन रहा है। एक्सपर्ट ने बताया DEG किसी भी सिरप में मौजूद नहीं होता है। ये मिलावट गलती से हुई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











