लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट): सैंट्रल बोर्ड आफ सैकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा 2021 की तारीखों के ऐलान के बाद अब विद्यार्थियों को डेटशीट का इंतजार है लेकिन इस दौरान सोशल मीडिया (social media) पर सी. बी.एस. ई. परीक्षा -2021 की एक फर्जी डेटशीट वायरल हो रही है। इस संबंधित केंद्र सरकार के प्रैस सूचना दफ़्तर ने इस डेटशीट को फर्जी बताया है।
फैक्ट चैक ने ट्वीट कर कहा, “सी.बी.एस.ई. 10वीं 12वीं परीक्षा 2020-2021 की एक डेटशीट सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रही है जो फेक है। हालांकि शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक घोषणा कर चुके हैं कि परीक्षाएं 4 मई से 10 जून 2021 तक होंगी।” सी.बी.एस.ई. ने कहा है कि समय-समय पर आधिकारिक वैबसाइट CBSE.NIC.IN पर परीक्षा से संबंधित जानकारी दी जाती रहेगी। सोशल मीडिया (social media) समेत किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध जानकारी कतो तब तक सही नहीं माना जाना चाहिए जब तक कि वह जानकारी बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध न हो।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------