पटियाला (वीकैंड रिपोर्ट)-Hunger strike ends : पटियाला जेल में लंबे समय से बंद बलवंत सिंह राजोआना ने भूख हड़ताल खत्म कर दी है। राजोआना से श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार रघबीर सिंह, श्री केसगढ साहिब के जत्थेदार सुलतान सिंह, एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट हरजिंदर धामी ने मुलाकात की। मुलाकात के दाैरान राजोआना ने भूख हड़ताल खत्म कर दी।
Hunger strike ends : उल्लेखनीय है कि पूर्व सीएम बेअंत सिंह की हत्या मामले में फांसी की सजा पा चुके राजोआना ने पांच दिसंबर से भूख हड़ताल शुरू की थी। इसके बाद श्री अकाल तख्त साहिब में पांच सिंह साहिबों की आपात बैठक बुलाई गई थी। वहीं शिरोमणि गुरुद्वारा प्रंबधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने राजोआना से भूख हड़ताल खत्म करने की अपील की थी। इससे पहले 28 नवंबर को एसजीपीसी अध्यक्ष ने बलवंत सिंह राजोआना से मुलाकात भी की थी। मगर उस समय राजोआना भूख हड़ताल पर अड़ा था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------