अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) Attack on Sukhbir Badal in Darbar Sahib – पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री व शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल पर श्री दरबार साहिब के बाहर गोली चलाई गई है जिसमें वह बाल-बाल बच गए हैं। बुधवार को श्री अकाल तख्त की ओर से उन्हें दी गई सजा के रुप में सेवा पर बैठे सुखबीर सिंह बादल पर खालिस्तानी आतंकी नरायन सिह चौड़ा ने हमला करते हुए गोली चला दी जोकि सेवादार की मुस्तैदी की वजह से सुखबीर बादल को नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गए। इसके तुरंत बाद सिवल वर्दी में तैनात पुलिस कर्मीयों ने उसे पकड़ में ले लिया।
Attack on Sukhbir Badal in Darbar Sahib
आपको बता दें कि मंगलवार से सुखबीर सिंह बादल दरबार साहब के बाहर गले में तख्ती लटकाए और हाथ में बरछा लेकर बैठ कर अपनी सजा के रुप में ड्यूटी कर रहे हैं। ये सजा उन्हें 2 दिन के लिए दी गई थी । इसके बाद उन्हें 2 दिन श्री केसगढ़ साहिब, 2 दिन श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो, 2 दिन श्री मुक्तसर साहिब और 2 दिन श्री फतेहगढ़ साहिब में सेवादारों वाला चोला पहनकर हाथ में बरछा लेकर ड्यूटी करनी है।
सुखबीर सिंह बादल को अकाल तख्त साहिब ने डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख राम रहीम को माफी और बेअदबी के मामले में सुखबीर सिंह बादल को सजा सुनाई है। सुखबीर बादल को एक घंटा बाथरूम साफ करना थे जिसमें फिलहाल उन्हें टांग मेंं चोट में चलते छूट दी गई है। इसके बाद उनकी सजा के तौर पर लंगर घर में जाकर जूठे बर्तन धोना, कीर्तन सुनना, साथ ही श्री सुखमणि साहिब का पाठ करना शामिल है।