शिमला (वीकैंड रिपोर्ट)- Snowfall in Himachal : हिमाचल में बर्फबारी के कारण 100 से ज्यादा सड़कें बंद हैं और इस कारण पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लाहौल के सिस्सू व कोकसर से अटल टनल रोहतांग तक बर्फ में 8,500 और कुफरी में 1,500 सैलानी फंसे थे, जिन्हें कई घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया। इसके अलावा करीब 10 हजार पर्यटकों को निकालने के लिए पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा। बर्फबारी और बारिश की वजह से सैलानियों के फंसने को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने शिमला के ढली से कुफरी और मनाली के सोलंगनाला से लाहौल तक पर्यटकों के वाहनों के आने जाने पर रोक लगा दी है।
पर्यटकों को सिर्फ फोर बाई फोर वाहनों में ही आगे भेजा जा रहा है। हिमाचल में सबसे ज्यादा बर्फबारी शिमला के खदरला में दर्ज हुई है। बीते चौबीस घंटे के दौरान इस क्षेत्र में 24 सेंटीमीटर से ज्यादा बर्फबारी हुई है, जबकि किन्नौर के सांगला में 16.5 सेंटीमीटर, शिमला के शिलारो में 15.3 , चौपाल और जुब्बल में 15, किन्नौर के कल्पा में 13.7, लाहुल-स्पीति के कोकसर में 11.2, ठियोग और निचार में दस, शिमला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्र में सात सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है।