चूराचांदपुर (वीकैंड रिपोर्ट) – Manipur Violence : हिंसाग्रस्त मणिपुर को दहलाने की लगातार कोशिशें की जा रही हैं। भारतीय सेना की सक्रियता से साजिशों को नाकाम किया जा रहा है। भारतीय सेना की असम राइफल्स इकाई और मणिपुर पुलिस ने एक गांव में आईईडी की सूचना पर कार्रवाई की और यहां से 3.6 किलो विस्फोटक जब्त किया गया।
मणिपुर (Manipur) के चुराचांदपुर जिले के लीसांग गांव में IED के होने की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद स्पीयर कॉर्प्स के तहत असम राइफल्स यूनिट और मणिपुर पुलिस ने एक ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इंडियन आर्मी के मुताबिक, इस कार्रवाई में इंफाल-चुराचांदपुर मार्ग पर एक पुल के नीचे 3.6 किलोग्राम विस्फोटक, डेटोनेटर, कॉर्डटेक्स और अन्य सामान बरामद किया।