नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Delhi Assembly Elections दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल तैयारी में जुटे हैं। सूत्रों के अनुसार बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव में सहयोगी दलों के साथ चुनाव मैदान में उतर सकती है। एनडीए की ताक़त दिखाने की रणनीति पर बीजेपी काम कर रही है। साझा चुनाव प्रचार भी करने की रणनीति बनायी गयी है। बीजेपी ने सहयोगी दलों के शीर्ष नेताओं को दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए आमंत्रित किया है।
सूत्रों के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और चिराग पासवान आदि दिल्ली में एनडीए के लिए प्रचार कर सकते हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में राजनीतिक घटनाक्रम में और तेजी आ गई है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी के नेता चाहते हैं कि इंडिया गठबंधन से अब कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखाया जाए। इसे लेकर आम आदमी पार्टी के नेता इंडिया गठबंधन के तमाम दलों से बात करने की भी तैयारी में है।