जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Encounter In Jalandhar : जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। कमिश्नरेट पुलिस ने मुठभेड के बाद तीन खतरनाक अपराधियों काबू किया है। एनकाउंटर में पकड़े गए आरोपी गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया गैंग के सदस्य हैं। गैंगस्टर गंभीर घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि पुलिस और गैंगस्टर के बीच 15 राउंड फायर हुए हैं।
पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़े गैंगस्टरों से 6 पिस्तौल, कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी फिरौती, वेपन तस्करी और ड्रग तस्करी में शामिल हैं। बताया जाता है कि यह मुठभेड़ जमशेर के पास हुई है। पुलिस थोडी देर में सारी जानकारी साझा करेगी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान व क्राइम हिस्ट्री को लेकर जल्द खुलासा होगा।