नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- New Year News हैप्पी न्यू ईयर 2025 आने वाला है और अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो खजुराहो आकर नए साल को सेलिब्रेट कर सकते हैं। खजुराहो आकर आप 35 रुपए में 8 से ज्यादा विश्व धरोहर मंदिर घूम सकते हैं. जिसमें कंदारिया महादेव मंदिर से लेकर वराह मंदिर तक शामिल हैं। डलहौजी अपने हरे-भरे नजारों के लिए जाना जाता है। ये सबसे पसंदीदा हिल स्टेशनों में से एक है। डलहौजी की अपनी यात्रा के दौरान सुंदर डैनकुंड पीक पर ट्रेक जरूर करें और खज्जियार की घाटी में कुछ फुर्सत के पल बिताएं। इस हिल स्टेशन में एक छोटा सा मॉल रोड है, जहां खाने-पीने की दुकानें है, जहां का खाना आपको जरूर पसंद आएगा।
अगर आप बर्फ का आनंद लेना चाहते हैं और स्कीइंग करना चाहते हैं तो औली आपके लिए बेस्ट जगह साबित हो सकता है। नीलकंठ, मन पर्वत और नंदा देवी की बर्फ से ढकी चोटियां देखने में काफी सुंदर लगती हैं। ये हिल स्टेशन देश के सबसे बेहतरीन स्कीइंग वाले जगहों में से एक है। साथ ही यहां पर जनवरी में स्कीइंग की राष्ट्रीय चैंपियनशिप भी आयोजित की जाती है। दिल्ली से लगभग 250 किलोमीटर दूर देहरादून और मसूरी भी नए साल का जश्न मनाने के लिए बेस्ट है। नए साल पर दिल्ली के आसपास घूमने की जगहों की तलाश में हैं तो आप इस जगह पर जा सकते हैं।