मोहाली (वीकैंड रिपोर्ट): मोहाली नगर निगम में 50 वार्डों के नतीजे सामने आ रहे हैं। अब तक आए नतीजों के दौरान मोहाली में कांग्रेस पार्टी (Congress party) का दबदबा रहा है। वार्ड नंबर -10 की महत्वपूर्ण सीट पर कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) बलबीर सिद्धू के भाई अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने कब्ज़ा कर लिया है।
जीती सिद्धू को ही मोहाली नगर निगम के मेयर का मुख्य दावेदार माना जा रहा है। अब तक के चुनाव नतीजों के मुताबिक 20 से ज़्यादा वार्डों में कांग्रेस की जीत हुई है, जबकि 3 आज़ाद उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। इसके अलावा 9आज़ाद ग्रुप के उम्मीदवार भी जीत चुके हैं।उल्लेखनीय है कि मोहाली नगर निगम के वार्ड नंबर -10 के बूथ नंबर -32 और 33 में बुधवार को दोबारा मतदान हुआ था। इस वार्ड में भी कांग्रेस की जीत हुई है
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------