जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट ) : Amritpal Case Update : वारिस पंजाब दे के मुखी भगोड़े अमृतपाल सिंह की तलाश जारी है और आज बड़ा अपडेट मिल सकता है। बताया जा रहा है कि वह होशियारपुर और नवांशहर के पास कहीं छुपा हो सकता है। होशियारपुर में मरनाइयां कलां गांव में पैरामिलिट्री फोर्सेज की तैनाती की गई है और साथ ही बैरिकेडिंग भी लगाई गई है। कल अमृतपाल सिंह होशियारपुर में चकमा देकर भाग गया था।
यह भी पढ़ें : Amritpal Surrender in Golden Temple : स्वर्ण मंदिर में सरेंडर कर सकता है अमृतपाल, पुलिस ने आशंका के चलते बढ़ाई सुरक्षा
पंजाब पुलिस ने उसको पकड़ने का प्रयास तेज कर दिया है। पुलिस पूरे प्रदेश में सर्च ऑपरेशन चला रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमृतपाल पंजाब पुलिस को एक बार फिर चकमा देकर भाग निकला। वो होशियारपुर में पुलिस का नाका तोड़ भाग गया। साथ ही उसका साथी पप्पलप्रीत भी भाग निकला है।
Amritpal Case Update : सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल सिंह एक इंटरनेशनल चैनल को इंटरव्यू देने की तैयारी में था। वो इंटरव्यू के लिए देर रात जालंधर वापस जा रहा था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमृतपाल इंटरव्यू के बाद सरेंडर करने का प्लान बना रहा था। पुलिस को इस बात की जानकारी मिल गई जिसके बाद पुलिस ने उसको पकड़ने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया।