Miss Grand International Winner Rachel Gupta becomes the first Indian woman to win the title
जालंधर,(वीकैंड रिपोर्ट) International Winner Rachel Gupta पंजाब की रेचल गुप्ता रेचल गुप्ता ने सौंदर्य प्रतियोगिता में भारत के लिए इतिहास रच दिया है। विदेश में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीतकर रेचल ने देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। रेचल गुप्ता ने फाइनल में फिलीपींस की ब्यूटी क्वीन को हराया। इस दौरान रेचल गुप्ता ने कहा, मैं शुरू से चाहती थी कि पंजाब और भारत का नाम रोशन करूं। हमारे पास भारत और पंजाब की ताकत है, हम कुछ भी कर सकते हैं।’
पंजाबी जहां भी जाते हैं, हर क्षेत्र जीतकर आते हैं। आपको बता दें कि रेचल गुप्ता मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का ताज जीतने वाली पहली भारतीय और तीसरी एशियाई सुंदरी बन गई हैं। इस प्रतियोगिता में रेचल गुप्ता ने फिलीपींस की क्रिस्टीन जूलियन ओपिजा को हराया है। इसके साथ ही प्रतियोगिता में म्यांमार की थाई सू नैन, फ्रांस की सफीतो काबेंगल और ब्राजील की तलिता हार्टमैन (तीसरे, चौथे और पांचवें) स्थान पर रहीं। खिताब धारक पेरू की लूसियाना फस्टर ने रेचल गुप्ता को मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का ताज पहनाया।
कई पुरस्कार जीते
इस प्रतियोगिता से पहले रेचल गुप्ता ने पेरिस में सुपर टैलेंट ऑफ द वर्ल्ड का अवॉर्ड जीता था, जिसमें 60 देशों की 60 सुंदरियों ने हिस्सा लिया था। सुपर टैलेंट ऑफ द वर्ल्ड प्रतियोगिता में Rachel Gupta ने पोलैंड की वेरोनिका नोवाक के साथ यह पुरस्कार सांझा किया। पहले दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान ने 1970 में सुपर टैलेंट ऑफ द वर्ल्ड का खिताब जीता था।
International Winner Rachel Gupta – जालंधर की रहने वाली रेचल
रेचल गुप्ता का परिवार जालंधर के एक अर्बन एस्टेट में रहता है। मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का खिताब जीतने से पहले रेचल गुप्ता ने मिस ग्रैंड इंडिया 2024 का ताज जीता और फिर मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व किया। 24 जनवरी 2004 में जन्मी रेचल गुप्ता की हाइट 5 फीट 10 इंच लंबी हैं।
18 साल की उम्र में रेचल गुप्ता ने मिस सुपरटैलेंट सीजन 15 में भाग लिया, जो 28 सितंबर 2022 को पेरिस में आयोजित किया गया था, जबकि रेचल गुप्ता को मई 2024 में जयपुर, राजस्थान में मिस ग्रैंड इंडिया 2024 चुना गया था। इसके अलावा रेचल गुप्ता ने मिस टॉप मॉडल का सबटाइटल अवॉर्ड जीता। रैंप वॉक में बेस्ट मॉडल, ब्यूटी विद पर्पज और बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम का अवॉर्ड जीता है।