नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट ) : No-Confidence Motion Against Kejriwal : दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र का आज अंतिम दिन है। आज अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ भाजपा अविश्वास प्रस्ताव लाने वाली थी, मगर अब अविश्वास प्रस्ताव लाने से भाजपा पीछे हट गई है। बजट सत्र की शुरुआत में ही दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामबीर बिधूड़ी ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस स्पीकर को दिया था, तब स्पीकर ने कहा था कि बजट के बाद नियमों के तहत इस पर विचार करेंगे। रामबीर बिधूड़ी के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने कहा था कि भाजपा के पक्ष में वोट करने के लिए हमारे विधायकों को लालच दिया जा रहा है और CBI व ED का डर दिखाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Jalandhar Lok Sabha By-Election : जालंधर लोकसभा उपचुनाव का ऐलान, 10 मई को वोटिंग, 13 मई को Result
No-Confidence Motion Against Kejriwal : हालांकि, आज भाजपा ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव वापस ले लिया। नेता प्रतिपक्ष के मुताबिक अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 1/5 विधायकों (14 विधायक) की संख्या की जरूरत होती है, मगर सदन में भाजपा के पास इतने विधायकों की संख्या नहीं है।