पीलीभीत (वीकैंड रिपोर्ट)- Encounter in UP : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में यूपी और पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। यूपी और पंजाब पुलिस ने मुठभेड़ में तीन खालिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है। तीनों आतंकी खालिस्तानी कमांडो फोर्स के थे। मुठभेड़स्थल से दो एके-47 और दो पिस्टल बरामद की गई हैं। तीनों ने गुरदासपुर चौकी पर ग्रेनेड फेंका था।
मारे गए आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह, रवि और जसप्रीत के रूप में हुई है। यह एनकाउंटर पीलीभीत के पूरनपुर इलाके में हुआ है। पंजाब पुलिस की एक टीम तीनों आतंकियों की तलाश में यूपी आई हुई थी। पंजाब पुलिस, यूपी पुलिस के साथ मिलकर तलाशी अभियान चला रही थी। बीती रात पुलिस को तीनों आतंकियों के छिपे होने के बारे में जानकारी मिली। इस पर पुलिस ने उनकी घेराबंदी की।