Good news for children of Punjab schools! Schools will remain closed on all days
स्कूल शीतकालीन अवकाश का शेड्यूल
जालंधर,(वीकैंड रिपोर्ट) Punjab School Winter Holidays पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां 24 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक रहेंगी। इसके बाद 1 जनवरी 2025 से स्कूल पहले की तरह अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे। बच्चों को ठंड के बढ़ते प्रभाव से बचाने और सर्दी के दिनों में किसी भी परेशानी से सुरक्षित रखने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है।
Punjab School Winter Holidays – आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठंड
पंजाब के कई इलाकों में आज हुई हल्की बारिश के कारण ठंड का असर और बढ़ गया है। इस बीच मौसम विभाग ने शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। साथ ही, कई मैदानी राज्यों में घने कोहरे का असर भी देखने को मिल रहा है।
देश के अन्य राज्यों में बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे दबाव के कारण ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु सहित कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने की संभावना है।
ठंड के इस मौसम में स्कूलों की छुट्टियों के फैसले से अभिभावकों और बच्चों को बड़ी राहत मिलेगी।