लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट): पुरानी माधोपुरी प्राचीन गौशाला के पास आवारा कुत्तों (stray dogs) ने मासूम बच्चे पर हमला करके बुरी तरह से काट खाया। अमन रानी ने कहा कि उसका 6 साल का बेटा घर के बाहर पतंग लूटने गया था। इस दौरान आवारा कुत्तों (stray dogs) ने उस पर हमला कर दिया व उसे बुरी तरह से काट खाया।जैसे ही कुत्तों ने उसे काटना शुरू किया, वह डर के मारे रोते-चिल्लाते हुए घर की ओर दौड़ पड़ा। कुत्ते भी काटते हुए उसके पीछे दौड़े। उसके चिल्लाने की आवाजें सुनकर लोग आ गए जिन्होंने उसे कुत्तों से बचाया। जैसे ही किसी ने उसे बताया कि उसके बेटे को कुत्तों ने काट लिया है, वे मौके पर पहुंचे व बेटे को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। कुत्तों ने उसके बेटे का सिर, टांगें व पीठ बुरी तरह से काट खाए। सिर पर टांके भी लगे हैं।
पुरानी माधोपुरी में है आवारा कुत्तों की भरमार
रोमी वोहरा, राजू वोहरा, गुरदीप सिंह, कंवरपाल सिंह व दीपक बजाज ने कहा कि पुरानी माधोपुरी में आवारा कुत्तों (stray dogs) की भरमार है जो कि अक्सर गुजरने वाले लोगों पर हमला करके उन्हें काट लेते हैं। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। शहर में आवारा कुत्तों (stray dogs) द्वारा लोगों को काटने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------