इनमें लुधियाना से 95, पटियाला से 83, जालंधर से 70, अमृतसर से 45, होशियारपुर से 42, मोहाली से 28, बठिंडा से 27, फजिल्का से 24, संगरूर से 17, गुरदासपुर से 16, तरन तारन से 15, फिरोजपुर से 13, पठानकोट से 12, फतेहगढ़ साहिब से 10, बरनाला से नौ, रोपड़ से सात, कपूरथला और मानसा से छह-छह, शहीद भगत सिंह नगर से चार, मोगा और मुक्तसर से दो-दो और फरीदकोट से एक मामला शामिल है। प्रदेश में महामारी फैलने से अब तक कुल 13218 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 8810 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस समय प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 4102 है। हालांकि जालंधर और अमृतसर में देर रात नए मामले सामने आए थे और 2 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई जिससे ये आंकड़े बढ़ सकते है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------