On Friday, 6 new cases in Punjab, 3 in Amritsar, 2 in Mohali and positive in Ludhiana, 5 out of 53 died in the state so far.
-
1585 लोगों को कोरोना के लक्षणों के चलते चेक किया गया, 1381 की रिपोर्ट नेगेटिव आई, 153 की रिपोर्ट आने का इंतजार
जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) : पंजाब में एक दिन के जनता कर्फ्यू और पिछले 12 दिन से जारी कर्फ्यू के बावजूद कोरोना वायरस का संक्रमण रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। बीते 15 दिन में श्री हरिमंदिर साहिब के पूर्व रागी निर्मल सिंह समेत राज्य में जहां संक्रमण से 5 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं शुक्रवार को फिर एक ही दिन में 6 और लोगों को संक्रमण की पुष्टि हुई है। आज अमृतसर में 3,मोहाली में 2 तो लुधियाना में एक नया मामला सामने आया और इसी के साथ सूबे में संक्रमण के कुल मामलों की कुल संख्या 53 हो गई है। कहां कैसी है स्थिति…
- स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार शाम तक राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 51 मामले सामने आए हैं।
- हालांकि अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में उपचार के बाद होशियारपुर का एक युवक ठीक हो चुका है। दूसरी ओर बावजूद इसके राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 45 लोग अभी भी उपचाराधीन हैं।
- मौजूदा स्थिति में शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) जिले में सबसे ज्यादा 19 लोग संक्रमित हैं, दूसरे नंबर पर साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) में 12 मामले पॉजिटिव आए हैं।
- इसके अलावा होशियारपुर में 7, जालंधर में 5, अमृतसर में 5, लुधियाना में 4 तो पटियाला में 1 व्यक्ति को अभी तक संक्रमण की पुष्टि हुई है। ये सभी उपचाराधीन हैं, वहीं इनके पहचान लिए गए तमाम परिचित भी आइसोलेटिड हैं।
- दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार तक कुल 1585 लोगों को कोरोना के लक्षणों के चलते चेक किया जा चुका है। इनमें से 1381 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तो बाकी 151 की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।
कहां कब हुई मौत
- सबसे पहले 18 मार्च को नवांशहर जिले के गांव पठलावा के बुजुर्ग पाठी की मौत हुई, जो बीते दिनों जर्मनी से आया था। उसके संपर्क में आने के चलते 29 मार्च को होशियारपुर के एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह अमृतसर में भर्ती था। इतना ही नहीं, पाठी के अपने जिले नवांशहर के अलावा होशियारपुर और जालंधर में उसके संपर्क में आने के चलते संक्रमित हुए 24 और लोग उपचाराधीन हैं।
- 30 मार्च को लुधियाना की 42 साल की महिला की पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल में भर्ती कराए जाने और संक्रमण की पुष्टि होने के कुछ ही घंटे बाद मौत हो गई थी तो 31 मार्च को चंडीगढ़ पीजीआईएमईआर में भर्ती मोहाली के 65 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
- इसके बाद 3 अप्रैल को अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती श्री हरिमंदिर साहिब के पूर्व रागी भाई निर्मल सिंह का भी निधन हो गया। हालांकि 20 मार्च को निर्मल सिंह की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन दोबारा तबीयत बिगड़ने के बाद फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया। 1 अप्रैल को शाम को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो 2 अप्रैल की सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली।
ये हैं सबसे बड़ी चुनौतियां
कोरोना के खौफ के बीच राज्य के स्वास्थ्य विभाग के लिए मार्च महीने में पंजाब आए 90 हजार से ज्यादा एनआरआई बड़ी चुनौती हैं। इसी के साथ हाल ही में हुए खुलासे के मुताबिक दिल्ली के निजामुदीन में आयोजित मुस्लिम समुदाय के मरकज (धर्म प्रचारकाें का सम्मेलन) में शामिल होने के बाद देशभर में फैले लोग भी दूसरी बड़ी चुनौती बनकर उभरे हैं।
डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि अलग-अलग समय पर पंजाब से 200 व्यक्ति निजामुद्दीन गए थे और वापस लौटे थे। इस तरह 12 जिलों के प्रभावित होने की आशंका है। उनको ढूंढने के अलावा दूसरे राज्यों के व्यक्तियों को भी ढूंढा जा रहा है जो तबलीगी जमात के काम के लिए पंजाब आए हैं। स्वास्थ्य विभाग को भी बता दिया गया है और उनको ढूंढने की कोशिशें जारी हैं। अब तक कोरोना प्रभावित ऐसा कोई केस सामने नहीं आया।
तीसरी बड़ी चुनौती दम तोड़ चुके पठालावा का बुजुर्ग पाठी, रागी निर्मल सिंह और फिलहाल लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती शहर के स्टील कारोबारी की 55 वर्षीय पत्नी है, जो स्पेन से आने के बाद कई धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हुई। साथ ही उसके बुटीक पर न जाने कितनी महिलाएं उसके संपर्क में आई होंगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------