जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) : कोरोनावायरस का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन सैकड़ों केस राज्य में सामने आ रहे हैं। रविवार सुबह जालंधर में 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिलने के बाद शाम होते होते लुधियाना से 61 और अमृतसर से 21 नए मरीज़ मिले हैं। इसके अलावा फाजिल्का में 6 फरीदकोट में 2 पठानकोट में 2 श्री मुक्तसर साहिब में 1 व नवांशहर में 2 कोरोना केस सामने आए हैं।
इसके बाद लुधियाना में मरीजों का आंकड़ा 578 व अमृतसर में मरीजों का आंकड़ा 773 हो गया है। जबकि पंजाब में मरीजों का कुल आंकड़ा 4100 से ज्यादा हो गया है।
Please like our page www.facebook.com/weekendreport