जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) : जालंधर लुधियाना अमृतसर में कोरोना ने रफ्तार और तेज कर ली है। आज जालंधर में कोरोना का बड़ा धमाका हुआ है। आज सोमवार को भी जालंधर में कोरोना के 44 Positive नए केस सामने आए हैं। इन में कई पुलिसकर्मी व प्रवासी चपेट में आये है। इसके बाद शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 565 हो गई है।
Please like our page www.facebook.com/weekendreport