मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Political Drama in Maharashtra : महाराष्ट्र में सियासी घमासान जारी है। इसी बीच 41 शिवसेना और 9 निर्दलीय विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे जिस होटल में रूके हुए हैं, उसके बाहर TMC कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। TMC कार्यकर्ताओं ने साफ ताैर पर आरोप लगाया कि विधायकों की खरीद-फरोख्त की जा रही है। यह भी पढ़ें : PM Calls Dropadi Murmu – द्रौपदी की बेटी इतिश्री बोलीं:मां को शायद प्रधानमंत्री का फोन आया था, आंखों में आंसू थे, चुप हो गईं
दरअसल शिंदे को दल-बदल कानून से बचने के लिए सिर्फ 37 विधायकों की ही जरुरत है। 41 विधायकों के साथ उनकी पूरी तरह पकड़ हो चुकी है। उधर, शिवसेना के 19 में से 9 से ज्यादा सांसदों ने भी एकनाथ शिंदे का समर्थन किया है। कहा जा रहा है कि ये संख्या बढ़ सकती है। होटल में मौजूद सभी बागी विधायक पूर्व गृह राज्य मंत्री और शिवसेना नेता दीपक केसरकर से भी मिले। यह भी पढ़ें : Earthquake in Afghanistan – अफगानिस्तान में भूकंप ने मचाई तबाही, कम से कम 250 लोगों की मौत; पाकिस्तान में भी महसूस हुए झटके
Political Drama in Maharashtra : इसी बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि आज भी हमारी पार्टी मजबूत है। किस हालात और किस दबाव में उन लोगों ने हमारा साथ छोड़ा उसका खुलासा जल्द होगा… हमारे संपर्क में लगभग 20 विधायक हैं और जब वे मुंबई आएंगे तब इसका खुलासा होगा। जो ED के दबाव में पार्टी छोड़ता है वह बालासाहेब का भक्त नहीं हो सकता। यह भी पढ़ें : President Election 2022 – देश को मिलने वाला नया राष्ट्रपति, ये हो सकते हैं पद के उम्मीदवार
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------