नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) New PM of India : लोकसभा चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद एनडीए को लगातार तीसरी बार बहुमत मिल गया है। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 294 सीटें जीतीं है। बीजेपी को अकेले 240 सीटों पर जीत मिली है। हालांकि, वह लगातार तीसरी बार अपने दम पर बहुमत हासिल करने में असफल हुई है। वहीं, लोकसभा चुनाव का जायजा लेने के लिए आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें मौजूदा लोकसभा भंग करने की सिफारिश की जा सकती है। पीएम मोदी बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बताया जा रहा है कि बैठक सुबह 11.30 बजे शुरू होगी।
New PM of India : सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर बैठक बुलाई है, इसमें 17वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश किए जाने की संभावना है। जिसका कार्यकाल 25 जून को खत्म हो रहा है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सभी सदस्य दलों ने भाजपा को आश्वासन दिया है कि वे सरकार बनाने में पार्टी का समर्थन करेंगे। जदयू, लोजपा, टीडीपी, जदएस और शिवसेना दिल्ली में बुधवार को होने वाली एनडीए की बैठक में शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में सरकार बनाने को लेकर चर्चा होगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------