अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) : Akali Dal Fury March : सीमा सुरक्षा बल (BSF) का अधिकार बॉर्डर से 50 किमी तक बढ़ाने को लेकर पंजाब में जमकर राजनीति हो रही है। शिरोमणि अकाली दल इसको लेकर अमृतसर में प्रदर्शन कर रहा है। यह मार्च अटारी बॉर्डर से गोल्डन गेट तक निकाला जा रहा है। जिसकी अगुवाई अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल कर रहे हैं। मार्च के दौरान देशभक्ति के गीत गूंज रहे हैं। इसके अलावा अकाली दल के झंडे के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भी लहराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : FIR Against Son of Ex-ADGP – पूर्व ADGP के बेटे पर FIR दर्ज, जाने क्या है पूरा मामला
मार्च से पहले सुखबीर बादल ने केंद्र और पंजाब सरकार पर जमकर हमला बोला। सुखबीर ने कहा कि केंद्र सरकार संघीय ढांचे को ध्वस्त करने में लगी हुई है। BSF का मतलब ही बॉर्डर की सुरक्षा करना है। उन्हें पंजाब के भीतर बॉर्डर से 50 किमी तक कार्रवाई का अधिकार सीधे तौर पर राज्य की ताकतों का उल्लंघन है। उन्होंने पंजाब सरकार पर भी हमला बोला। सुखबीर ने कहा कि यह सब पंजाब सरकार की साठगांठ से हुआ है।
Akali Dal Fury March : CM चरणजीत चन्नी की केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात के बाद यह फैसला लिया गया। जिसे पंजाब में कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। BSF के मुद्दे पर चौतरफा गिरे CM चरणजीत चन्नी ने सर्वदलीय मीटिंग बुला ली। इसके बाद 8 नवंबर को विधानसभा सेशन बुलाने की घोषणा कर दी। जिसके बाद इस मुद्दे को लेकर अकाली दल ने रणनीति बदली। सुखबीर ने अमृतसर में रोष मार्च निकाल दिया।