नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Zomato Platform Fee : जोमैटो से खाना मंगाना अब और महंगा हो गया है। फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म ने प्रति ऑर्डर प्लेटफॉर्म फीस 3 रुपये से बढ़ाकर 4 रुपये कर दिया है। यानी अब अगर आप जोमौटो से खाने का ऑर्डर करेंगे तो प्रति ऑर्डर आपको तीन रुपये के बजाय 4 रुपये चुकाने होंगे। इस बढ़ोतरी से उपभोक्ताओं पर बोझ बढ़ेगा। मिली जानकारी के मुताबिक, बढ़ी दरें 1 जनवरी से लागू हो गई हैं। नए साल की पूर्व संध्या पर जोमैटो ने कुछ बाजारों में अपने प्लेटफॉर्म शुल्क को अस्थायी रूप से नौ रुपये प्रति ऑर्डर तक बढ़ा दिया था। कंपनी को पिछले महीने प्लेटफॉर्म फीस को लेकर ही जीएसटी नोटिस मिल चुका है।
Zomato Platform Fee : न्यू ईयर पर हुए रिकॉर्ड तोड़ ऑर्डर
जोमैटो और उसके क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट में पिछले सालों की तुलना में नए साल की पूर्व संध्या पर अब तक के सबसे ज्यादा ऑर्डर और बुकिंग देखी गईं. जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘हमने नए साल की पूर्व संध्या पर लगभग उतने ही ऑर्डर डिस्ट्रिब्यूट किए हैं जितने 15, 16, 17, 18, 19, 20 को मिलाकर किए थे. भविष्य को लेकर उत्साहित हूं!’
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------