नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)– Twitter Suspends ‘Koo’ Account : ट्विटर ने भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Koo के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया। इसकी जानकारी Koo के को–फाउंडर मयंक बिद्वतका ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए दी। इससे पहले ट्विटर ने न्यूयार्क टाइम्स, CNN और वाशिंगटन पोस्ट जैसे कई प्रमुख ग्लोबल जनरलिस्ट के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया था।
यह भी पढ़ें : Fake Call Centre : लुधियाना में फर्जी काल सेंटर का पर्दाफाश, 13 आरोपी गिरफ्तार
Twitter Suspends ‘Koo’ Account : Koo को-फाउंडर और CEO अप्रमेय राधाकृष्ण ने कहा कि सोशल मीडिया कंपनी ने अकाउंट सस्पेंड करने का कोई कारण नहीं बताया है। आपको बता दें कि मस्क ने हाल ही में न्यूयॉर्क टाइम्स, सीएनएन और वाशिंगटन पोस्ट सहित दुनियाभर के दिग्गज पत्रकारों का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया है। राधाकृष्ण ने कहा कि इस हैंडल से कोई ट्वीट नहीं किया गया है। Koo, ट्विटर के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म बन गया है। एलन मस्क ने जबसे ट्विटर को खरीदा है, तब से लगातार ट्विटर के इर्द-गिर्द चर्चाओं का बाजार गर्म है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------