नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Ration Card : भारत में रहने वाले हर व्यक्ति जो भारत का नागिरक है वह राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है। 18 साल से कम उम्र के बच्चों का नाम पेरेंट्स के राशन कार्ड में शामिल किया जाता है। 18 साल से उपर वाले अपने लिए अलग राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यदि आपको अपना राशन कार्ड नहीं मिला है तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करें। राशन कार्ड को न सिर्फ कानूनी दस्तावेज बल्कि पहचान प्रमाण भी माना जाता है।
इस कार्ड में परिवार के सदस्यों का नाम जुड़ा होता है। जैसे-जैसे परिवार बढ़ता जाता है वैसे-वैसे राशन कार्ड में नए सदस्यों का नाम जोड़ना जरूरी होता है। चाहें घर में शिशु हुआ हो या बेटे की शादी हुई हो, सभी के नाम इसमें समय-समय पर दर्ज किए जाते हैं। अगर आपकी बेटी की शादी हो गई है या घर में किसी की मौत हो गई है तो उनका नाम राशन कार्ड से कटवाना भी जरूरी होता है। राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इसे अपने घर पर मंगवाने के लिए आपको इस प्रोसेस को फॉलो करना होगा।
यह भी पढ़ें : Bank Holiday List – जनवरी में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
Ration Card : ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई :-
- आप खाद्य, आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग की वेबसाइट पर जाकर राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- इसके बाद राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए पोर्टल पर लॉग इन करें।
- अब खाद्य सुरक्षा के लिए आवेदन करने के लिए एनएफएसए 2013 आवेदन पत्र पर जाएं। मांगी गई जानकारी भरें। साथ ही पोर्टल आपसे पहचान पत्र वोटर आईडी, पैन कार्ड, पासपोर्ट, एड्रेस प्रूफ, आधार कार्ड एलपीजी गैस कनेक्शन, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, घर का समझौता, आय गारंटी, जाति प्रमाण पत्र जैसे कई दस्तावेज अपलोड करने के लिए कहेगा। इसके बाद आपको पासपोर्ट आकार का फोटो और एक सेल्फ एड्रेस पोस्टकार्ड चाहिए होगा।
- इसके बाद यह आपसे राशन कार्ड के लिए शुल्क का भुगतान करने और सबमिट बटन पर टैप करने के लिए कहेगा।
- इसके बाद अधिकारी आपकी डिटेल का वेरिफिकेशन करेंगे। एक बार वेरिफिकेशन पूरा हो जाने के बाद आपका राशन कार्ड आपके घर पर पहुंचा दिया जाएगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------