नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Ramesh Bidhuri Controversy : भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की तरफ से संसद में बोले गए अपशब्दों को लेकर भाजपा किसी भी तरह की ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है। इस संबंध में आज बिधूड़ी की आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात होगी। मुलाकात के दाैरान बिधूड़ी से उनके द्वारा बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ प्रयोग किए गए अपशब्दों को लेकर जवाबतलबी की जाएगी। बिधूड़ी दक्षिणी दिल्ली से सांसद हैं। गौरतलब है कि दानिश अली के खिलाफ विवादित बयान को संज्ञान में लाने के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बिधूड़ी को चेतावनी दी थी।
Ramesh Bidhuri Controversy : सूत्रों ने बताया कि बिरला ने बिधूड़ी को ऐसे बयान फिर देने पर सख्त चेतावनी दी थी। पार्टी ने भी बिधूड़ी के बयान पर नाराजगी जताई थी। बिधूड़ी के बयान के बाद विपक्ष ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दानिश अली ने कहा कि अगर स्पीकर बिधूड़ी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेंगे तो वह सदन में नहीं आएंगे। उधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दानिश से मिलकर उनका साथ देने की बात कही थी। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बिधूड़ी ने विपक्ष को एकजुट होने का एक और मौका दे दिया है। ऐसे में बीजेपी पूरी तरह सतर्क हो गई है। बिधूड़ी की नड्डा से मुलाकात को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------