भोपाल (वीकैंड रिपोर्ट) : PM Modi’s Rally : आज पीएम मोदी की रैली है और रैली से पहले बड़ा हादसा हो गया। रैली में शामिल होने के लिए भोपाल जा रहे कार्यकर्ताओं की बस एक ट्रक से टकरा गई, जिसमें 39 भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। घटना खरगोन जिले के कसरावद थाना क्षेत्र की है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज जारी है। सभी घायल भगवानपुरा विधानसभा के रुपगढ़,राय,सागर और खापरजामली के निवासी है। सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे है। फिलहाल पुलिस इस घटना जांच में जुटी हुई है।
PM Modi’s Rally : कसरावद व मंडलेश्वर के एसडीओपी मनोहर गवली ने बताया कि कसरावद थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुरा के समीप निजी यात्री बस वहां खड़े एक ट्रक से टकरा गई। बस के चालक को बड़ी मुश्किल से निकाला जा सका। क्रेन की सहायता से ट्रक व बस को रास्ते से अलग कर आवागमन को सुचारू कराया गया। जिला अस्पताल खरगोन के सिविल सर्जन डॉक्टर अमर सिंह चौहान ने बताया कि घटना में 39 लोग घायल हुए है। उन सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया था। उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल हुए पंढरी को इंदौर रेफर किया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------