नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Public Holiday : सितंबर का महीना त्योहारों और छुट्टियों से भरा हुआ है। यदि आप दो दिन की छुट्टी का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर और इसके अगले दिन 8 सितंबर को रविवार होने के कारण, स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तर लगातार दो दिन बंद रहेंगे।
Public Holiday : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हर महीने बैंकों के छुट्टियों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट के अनुसार, 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी के मौके पर कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। इस दिन अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी और अन्य प्रमुख शहरों में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा, 8 सितंबर को रविवार होने के कारण, बैंकों की छुट्टी दो दिन तक रहेगी। इस प्रकार, गणेश चतुर्थी और रविवार के चलते आपको दो दिन की लंबी छुट्टी का लाभ मिलेगा। इस समय का सदुपयोग करते हुए आप परिवार के साथ इस पावन त्योहार का आनंद ले सकते हैं और अपनी छुट्टियों का पूरा फायदा उठा सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------