नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Prime Minister’s Residence : दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास के ऊपर ड्रोन उड़ने की सूचना से हड़कंप मच गया। एसपीजी ने दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया। सूत्रों के मुताबिक, किसी शख्स ने सोमवार सुबह 5 बजे के आसपास पीएम हाउस के ऊपर कुछ उड़ते हुए ड्रोन देखकर कॉल कर दी थी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस अलर्ट हो गई। अभी तक कोई ड्रोन पकड़ में नहीं आया है और पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि आखिर ड्रोन किसका है और कैसे पीएम आवास के ऊपर पहुंचा। आपको बता दें कि पीएम आवास और आस पास का इलाका नो फ्लाइंग जोन में आता है।
यह भी पढ़ें : Councillor Joined AAP : कांग्रेस को बड़ा झटका, मौजूदा 13 पार्षद आम आदमी पार्टी में हुए शामिल
Prime Minister’s Residence : दिल्ली पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि जांच के दौरान एटीसी का भी सहयोग लिया गया। बयान में कहा गया है कि “एनडीडी के कंट्रोल रूम को पीएम आवास के पास एक अज्ञात उड़ने वाली वस्तु के बारे में सूचना मिली थी। आस-पास के इलाकों में काफी खोजबीन की गई लेकिन ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली। एटीसी से भी संपर्क किया गया, उन्हें भी पीएम आवास के पास ऐसी कोई उड़ने वाली वस्तु नहीं मिली।”
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------