नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): PM Modi ISRO Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार कर्नाटक के बेंगलुरु पहुंचे। पीएम मोदी चंद्रयान-3 की सफलता से वैज्ञानिकों की तारीफ करते हुए कहा कि आपकी मेहनत, आपके धैर्य को सैल्यूट। पीएम मोदी ने कहा कि यह आज का भारत है, जुझारू भारत। पीएम मोदी ने इसरो सेंटर में वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कहा कि देश आने वाले दिनों में साइंस एंड टेक्नोलॉजी में ग्लोबल लीडर बनेगा। हमारी युवा पीढ़ी को आज के आधुनिक विज्ञान और टेक्नोलॉजी को नये आयाम देने हैं। नई संभावनाओं के द्वार लगातार खुल रहे हैं।
PM Modi ISRO Visit : पीएम मोदी ने कहा कि इसरो केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के साथ मिलकर एक नेशनल हैकेफोन का आयोजन करें। इसमें युवाओं को भी जोड़े। इसरो सेंटर में वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने घोषणा की जिस दिन चंद्रयान-3 ने मून पर लैंड किया उस दिन को यानी 23 अगस्त को अब नेशनल स्पेस डे के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे देश के नौजवानों को प्रेरणा मिलती रहेगी।
मैं चाहता हूं कि भारत के शास्त्रों में जो खगोलीय सूत्र हैं, उन्हें साइंटिफिकली प्रूव करने और नए सिरे से उनके अध्ययन के लिए हमारी युवा पीढ़ी आगे आए। pic.twitter.com/cFD5JiUOua
— Narendra Modi (@narendramodi) August 26, 2023
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------