नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)-Pariksha Par Charcha 2024…आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रगति मैदान में 7वीं बार परीक्षा पे चर्चा कर रहे हैं। इस दाैरान विद्यार्थियों से बात करते हुए मोदी ने कहा कि मैंने अभी बच्चों की एग्जीबिशन देखी। वो इतनी अच्छी थी कि मुझे 5-6 घंटे लग जाते। बच्चों से पीएम ने ये भी कहा कि आप लोग जिस जगह (भारत मंडपम, प्रगति मैदान) बैठे हुए हैं, वहां दुनिया के दिग्गज नेता चर्चा कर चुके हैं। इस इवेंट में PM के साथ करीब 3000 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं।
Pariksha Par Charcha 2024…देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 2 स्टूडेंट्स और एक टीचर इस इवेंट में ऑनलाइन जुड़ें हैं। इसके अलावा देश के 100 एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों (EMRS) के बच्चे भी इवेंट में शामिल हुए हैं। बच्चों के एग्जाम प्रेशर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवार के रोल पर बात की। उन्होंने कहा कि अक्सर परिवार के लोग और टीचर प्रेशर देते हैं। वहीं, तीसरा कारण खुद के द्वारा ज्यादा प्रेशर लेने को वजह बताया। मोदी ने कहा कि हर नए बैच को इन्हीं समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों के बैच बदलते रहते हैं, लेकिन टीचर के बैच नहीं बदलते हैं। अब तक के एपिसोड में मेरी बातों का अगर स्कूल में वर्णन किया हो तो छात्रों की समस्याओं का हल हो सकता है। किसी भी प्रकार के प्रेशर को झेलना चाहिए, रोना नहीं चाहिए, जीवन में दबाव बनता रहता है।