तमिलनाडु (वीकैंड रिपोर्ट): Madurai Train Fire : तमिलनाडु के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में भीषण आग लगने का मामला सामने आया। मदुरै रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के खड़े डिब्बे में शनिवार तड़के आग लगने से 10 यात्रियों की मौत हो गई। 20 से अधिक लोग घायल हैं। दक्षिण रेलवे के अधिकारी ने कहा है कि यात्री डिब्बे में अवैध तरीके से गैस सिलेंडर लाए थे, जिसके कारण आग लग गई।
यह भी पढ़ें : Sachin Tendulkar record breaks… इस विदेशी क्रिकेटर ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड, टीम को फिर भी मिली हार
Madurai Train Fire : रेलवे के मुताबिक, मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है। जिस डिब्बे में आग लगी, वह एक ‘प्राइवेट पार्टी कोच’ था और उसमें सवार यात्री उत्तर प्रदेश के लखनऊ से मदुरै पहुंचे थे। आग बुझाने की कोशिशों में जुटे रेल कर्मियों के अलावा पुलिस, दमकल और बचाव कर्मियों ने डिब्बे से शवों को बाहर निकाला। दक्षिणी रेलवे ने एक विज्ञप्ति में बताया कि आग लगने की घटना शनिवार तड़के पांच बजकर 15 मिनट पर हुई और मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने सुबह सात बजकर 15 मिनट पर लपटों पर काबू पा लिया।