काबुल (वीकैंड रिपोर्ट): Sachin Tendulkar record breaks…क्रिकेट के मैदान पर रिकार्ड बनते और टूटते हैं लेकिन जब कोई क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़े तो फिर शाबाशी तो बनती है। पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में 59 रनों पर ढेर होने के बाद अफगानी टीम ने बोर्ड पर 300 रन लगाए। टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में रहमानुल्लाह गुरबाज ने अहम रोल अदा किया। गुरबाज ने 14 चौकों और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 151 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
उन्होंने अपनी इस पारी के दम पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का भी एक रिकॉर्ड धवस्त किया। यह रिकॉर्ड है 21 साल की उम्र में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों का। अफगानिस्तान के लिए 23 वनडे खेल चुके गुरबाज का यह 50 ओवर फॉर्मेट में 5वां शतक था। 21 साल की उम्र में उन्होंने इसी के साथ सचिन से अधिक शतक जड़ दिए हैं। मास्टर ब्लास्टर ने अपने करियर की शुरुआत तो 16 साल की उम्र में की थी, मगर वह 21 साल तक महज 4 ही शतक जड़ पाए थे।
Sachin Tendulkar record breaks… गुरबाज की इस आतिशी पारी के बाद सोशल मीडिया पर वह ट्रेंड करने लगे। कुछ फैन्स ने उनकी बल्लेबाजी की प्रशंसा करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर ट्रोल किया, क्योंकि पहले वनडे में पाक गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की थी, खासकर हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी ने।