नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : LPG Cylinders Price Hike : 1 सितंबर से तेल मार्केटिंग कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. 14.2 किलो वाले गैर Subsidy LPG Cylinder के दाम 25 रुपये बढ़ा दिए गए हैं. इतना ही नहीं 19 किलोग्राम वाले Commercial Cylinder की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है, इसके दाम प्रति सिलेंडर 75 रुपये बढ़ा दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें : Digital Media Association welcome CP – DMA के पत्रकारों ने किया पुलिस कमिश्नर डॉ सुखचैन सिंह गिल का स्वागत
15 दिन में ही Non Subsidized वाले LPG Cylinder 50 रुपये महंगा हो चुका है। आज 1 सितंबर को 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले Petroleum Companies ने 18 अगस्त को Gas Cylinder की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की है। दिल्ली में अब 14.2 किलोग्राम के Non Subsidized वाले LPG Cylinder की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा हुआ है। इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के LPG Cylinder का दाम बढ़कर 884.50 रुपये हो गया है। पंजाब में अब घरेलू गैस 914.50 रूपए तथा Commercial Gas Cylinder 1767.50 रूपए में मिलेगा।
LPG Cylinders Price Hike : जुलाई और अगस्त में दाम बढ़े थे। मई व जून में घरेलू Cylinder के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था। अप्रैल में LPG Cylinder के दाम में 10 रुपये की कटौती की थी। दिल्ली में इस साल जनवरी में LPG Cylinder का दाम 694 रुपये था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति Cylinder किया गया। 15 फरवरी को दाम बढ़ाकर 769 रुपये कर दिए गए। इसके बाद 25 फरवरी को LPG Cylinder के दाम 794 रुपये कर दिए गए। मार्च में LPG Cylinder के Price को 819 रुपये कर दिया गया।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------