नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Independence Day : 15 अगस्त से पहले ही दिल्ली पुलिस रविवार को लाल किला समेत कई जगहों पर बम रखने से जुड़ी कई कॉल को लेकर परेशान रही। दिल्ली में एक के बाद एक बम मिलने की कॉल से हड़कंप मच गया। स्वतंत्रता दिवस नजदीक आने के साथ कई पुलिस टीमों को बम और डॉग स्क्वॉड के साथ घटनास्थल पर भेजा गया।
यह भी पढ़ें : Himachal Cloud Burst : हिमाचल में तबाही का दौर जारी, बादल फटने से 7 की मौत, दो घर और एक गौशाला बहे
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के जवानों को रफी मार्ग में स्थित श्रम शक्ति भवन, लाल किला, सरिता विहार और कश्मीरी गेट पर बम मिलने की खबर मिली, जिसके बाद तमाम सुरक्षा एजेंसियां एक्शन में आई। पुलिस की जांच के बाद पता चला कि सभी कॉल बोगस थीं। श्रम शक्ति भवन में लावारिस बैग मिलने की कॉल से पुलिस मेहक्कमे में हंगामा मच गया, लेकिन लावारिस बैग से कुछ बरामद नहीं हुआ।
Independence Day : बताया जा रहा कि यह बैग किसी इलेक्ट्रीशियन का था। लंबी जांच और तलाशी के बाद पुलिस ने बताया कि बैग में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। फिलहाल, दिल्ली पुलिस हर तरह की कॉल को संजीदगी से ले रही है और कॉल वाली जगह पर जाकर जांच कर रही हैं। स्वतंत्रता दिवस के मद्दे पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है।
साभार ANI –
An unclaimed bag was found near Shram Shakti Bhawan located in New Delhi area today.
Checking was conducted as a precautionary measure. The bag found contains tools which are used by an electrician: Ajay Kumar, ACP, Parliament Street pic.twitter.com/RlmK1roZmL
— ANI (@ANI) August 13, 2023
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------