नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Independence Day 2023 Celebration : आज देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को लालकिले की प्राचीर से तिरंगा फहराया। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और इस ऐतिहासिक स्मारक की प्राचीर से राष्ट्र को पारंपरिक संबोधन दिया। इस साल के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोह, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री ने 12 मार्च 2021 को गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम से किया था. इसका आज समापन होगा।
पीएम मोदी ने सुबह-सुबह देशवासियों को 77वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। पीएम मोदी ने कहा, ‘आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं। आइए, इस ऐतिहासिक अवसर पर अमृतकाल में विकसित भारत के संकल्प को और सशक्त बनाएं। जय हिंद!’
#WATCH | PM Modi inspects Guard of Honour at Red Fort on 77th Independence Day pic.twitter.com/rApPoGly4X
— ANI (@ANI) August 15, 2023
Independence Day 2023 Celebration : प्रधानमंत्री ने आवास योजना से लेकर स्वनिधि योजना की सफलता के बारे में लालकिले की प्राचीर से देशवासियों को बताया। साथ ही पीएम ने विश्वकर्मा जयंती पर एक नई योजना की शुरुआत करने का ऐलान किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आने वाले समय में विश्वकर्मा जयंती पर हम 13-15 हजार करोड़ रुपये से नई ताकत देने के लिए हम आने वाले महीने में ‘विश्वकर्मा योजना’ की शुरुआत करेंगे। पीएम ने कहा कि सरकार इस योजना के जरिए पारंपरिक कौशल वाले लोगों को मदद पहुंचाएगी। इसमें सुनार, लोहार, नाई और चर्मकार जैसे पारंपरिक कौशल वाले लोगों को शामिल किया जाएगा और उन तक सहायता पहुंचाई जाएगी।
Independence Day 2023 Celebration : 77वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ध्वजारोहण के बाद वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने फूलों की वर्षा की। इसके बाद लालकिले की प्राचीर से पीएम मोदी का संबोधन शुरू हो गया है। पीएम मोदी ने कहा, दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और अब जनसंख्या के मामले में भी अग्रणी देश। इतना बड़ा देश, मेरे परिवार के 140 करोड़ सदस्य आज स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। मैं भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान देने वाले सभी बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
लालकिले की प्राचीर से पीएम मोदी ने ऐलान किया कि अगले महीने पारंपरिक कौशल वाले लोगों के लिए विश्वकर्मा योजना लॉन्च करेंगे। विश्वकर्मा योजना में 15 हजार करोड़ रुपये लगाएंगे। हमनें आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 हजार करोड़ रुपये लगाए। अगले महीने 15 हजार करोड़ की विश्वकर्मा योजना की होगी शुरुआत। शहरों में घर बनाने वालों को ब्याज में छूट की योजना। 2 करोड़ लखपति दीदी बनाएंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------