
श्रीनगर (वीकैंड रिपोर्ट) – Encounter in kashmir : कश्मीर के कुलगाम में हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। सोमवार सुबह गुडार के जंगलों में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। सेना ने इसे ऑपरेशन ‘गुदर’ नाम दिया है। इस दौरान एक जवान भी घायल हो गया। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस, सेना की 9 आरआर और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने इलाके में तलाशी शुरू कर दी। जंगल में लश्कर के 2 से ज़्यादा आतंकवादी छिपे हुए हैं। दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है और इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए हैं।
एक्स पर शेयर किए गए ट्वीट में कश्मीर जोनल पुलिस ने कहा कि एक विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर मुठभेड़ शुरू हुई। ट्वीट में कहा गया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर कुलगाम के गुड्डर जंगल में मुठभेड़ शुरू हो गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की विशेष अभियान समूह (एसओजी) काम पर हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











