नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट ) : Karnataka Election 2023 : कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों की आज घोषणा हो गई। कर्नाटक की 224 सीटों पर 10 मई को एक चरण में मतदान होगा और 13 मई को नतीजे आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। तारीखों के ऐलान के साथ ही राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।
यह भी पढ़े : Jalandhar Lok Sabha By-Election : जालंधर लोकसभा उपचुनाव का ऐलान, 10 मई को वोटिंग, 13 मई को Result
Karnataka Election 2023 : कर्नाटक में 24 मई को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। यहां पिछली बार मई 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे। कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं। 2018 विधानसभा चुनाव में 224 सीटों वाली विधानसभा में भाजपा ने 104 सीटें जीतीं थी। सबसे बड़ा दल होने के बाद भी भाजपा सत्ता से दूर रह गई। जेडीएस और कांग्रेस ने चुनाव बाद गठबंधन करके सरकार बनाई। बाद में कांग्रेस और जेडीएस विधायकों की इस्तीफे के कारण कुमारस्वामी सरकार गिर गई। विधायकों के अपने पाले में आने के बाद बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में बीजेपी ने सरकार बनाई थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------