रांची (वीकैंड रिपोर्ट) : ED Action on Land Scam : झारखंड के रांची में ईडी की टीम ने आज जमीन कारोबारी कमलेश कुमार के घर और ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी को कमलेश के घर पर जमीन घोटाले से संबंधित कई दस्तावेज मिले। छापेमारी के दौरान उसके कांके स्थित आवास से एक करोड़ रुपया नगद, एक पिस्टल और 100 जिंदा कारतूस बरामद हुए है। इस रुपयों के मामले में ईडी की टीम कारोबारी से जानकारी ले रही है।
ED Action on Land Scam : बता दे कि कुछ दिनों पहले ईडी ने कमलेश को समन भी भेजे थे ताकि उससे पूछताछ की जाये। लेकिन समन मिलने पर भी वो जवाब देने के लिए ईडी कार्यालय में नहीं पहुंचा। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम जमीन घोटाले मामले में अब तक पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप समेत कई लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------