

कजान (वीकैंड रिपोर्ट)- PM Modi speech in BRICS today… दुनिया की तेजी से विकसित होती अर्थव्यवस्थाओं के समूह BRICS की 16वीं समिट रूस के कजान में हो रही है। रूस, चीन, ब्राजील, साउथ अफ्रीका समेत 28 देशों के राष्ट्र प्रमुख इसमें पहुंचे हैं। इस साल समिट की अध्यक्षता रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन कर रहे हैं। PM मोदी आज यहां भाषण देंगे। यूरोपियन यूनियन (EU) को पछाड़कर BRICS दुनिया का तीसरा सबसे ताकतवर आर्थिक संगठन बन चुका है। ग्लोबल GDP में EU के देशों की कुल हिस्सेदारी 14% है, वहीं BRICS देशों का हिस्सा 27% है।
जिस BRICS समिट में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी रूस गए हैं, वो BRICS संगठन कुल पांच देशों को मिला कर बना है। इसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल है और इस बार इस संगठन में पांच और देश आधिकारिक रूप से शामिल हो गए हैं, जिनमें इजिप्ट, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और UAE का नाम है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




